New Update
/anm-hindi/media/media_files/t4Tn7PK3umWaLYOuBnJw.jpg)
स्टाफ रिपोटर, एएनएम न्यूज़ : कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ट्वीट कर बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने बेंगलुरु प्रेस क्लब में कर्नाटक राज्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक संघ की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि एक बुरी खबर मिली। उन्होंने कहा, एसोसिएशन के एक सदस्य और एक पार्टी कार्यकर्ता की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। मृतक का नाम सीके रविचंद्रन है।
Karnataka CM Siddaramaiah tweets, "While holding a press conference at Bengaluru Press Club on behalf of the Karnataka State Backward Classes and Minorities Association against the Governor's order for prosecution, the news of the death of CK Ravichandran, a member of the… pic.twitter.com/SlxEbYfKrb
— ANI (@ANI) August 19, 2024