New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/07/20/crpf-jawan-2025-07-20-11-53-50.jpg)
crpf jawan
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर एक पर बुकिंग कार्यालय के पास शनिवार की सुबह किसी बात को लेकर सीआरपीएफ जवान और कांवड़ियों में विवाद हुआ। जानकारी के मुताबिक, विवाद के बाद कांवड़ियों ने लात-घुसों से सीआरपीएफ जवान की पिटाई कर दी। रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने बीच-बवाव किया। मामले में आरपीएफ ने सात कांवड़ियों को गिरफ्तार किया। इसमें चार नाबालिग है।
भगवा गमछे वालों का आतंक देखिए
— Aafrin (@Aafrin7866) July 19, 2025
पुलिस, सेना और सशस्त्र बलों की वर्दी पर हाथ उठाने वाला भी आतंकी है।
कांवड़ियों ने मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन पर एक CRPF जवान को बेरहमी से पिटाई की लात घुसो से मारा।
कल आदित्यनाथ बोले थे "ये लातो के भूत है, बातो से नहीं मानेगे" शायद CRPF के लिए बोले थे। pic.twitter.com/1Uul5vxPtl
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)