/anm-hindi/media/media_files/2025/03/09/6lWv6tzqpgv9F9yIn6pW.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बड़ा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, "त्रिपुरा की जनता बार-बार 'पद्म' और प्रधानमंत्री मोदी और माणिक साहा के नेतृत्व को आशीर्वाद देती है क्योंकि हम जनता के सेवक हैं, हम लोगों की चिंता करते हैं और हम अंत्योदय के लिए काम करते हैं। हमारी नीतियां सिर्फ कागजों पर नहीं हैं, हमारी नीतियां सचिवालय की फाइलों तक ही सीमित नहीं हैं, हमारी नीतियां त्रिपुरा की धरती पर आम लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए हैं। हमारा लक्ष्य सत्ता नहीं, बल्कि सेवा है।"
#WATCH | Agartala, Tripura | Union Minister and BJP national president JP Nadda says, "The people of Tripura repeatedly bless the 'Lotus' and the leadership of Prime Minister Modi and Manik Saha because we are public servants, we care for the people..., and we work for Antyodaya.… pic.twitter.com/h7Rzg30F98
— ANI (@ANI) March 9, 2025