/anm-hindi/media/media_files/2025/12/05/joydeep-mukherjee-2025-12-05-11-15-02.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : शहीद कल्याण संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनोज यादव “रक्षक” द्वारा संस्था की ओर से औपचारिक पत्र जारी कर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता आदरणीय श्री जॉयदीप मुखर्जी को संस्था का मुख्य संरक्षक मनोनीत किया गया। यह नियुक्ति संस्था के लिए अत्यंत सम्मान और गर्व का विषय है।/anm-hindi/media/post_attachments/d859ed1c-962.png)
संस्था की फाउंडर एडवोकेट श्रीमती निशु ने बताया कि श्री मुखर्जी का अनुभव, व्यापक सामाजिक दृष्टि और राष्ट्रहित के प्रति गहरी निष्ठा संस्था के कार्यों को नई दिशा प्रदान करेगी। उनके मार्गदर्शन में संस्था अपने उद्देश्यों—शहीद परिवारों के कल्याण, राष्ट्रसेवा, युवा जागरूकता एवं सामाजिक उत्थान—को और अधिक प्रभावी रूप से पूरा कर पाएगी। उन्होंने कहा कि श्री मुखर्जी का सहयोग संस्था के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा।
राष्ट्रीय महासचिव श्री मनोज यादव “रक्षक” ने बताया कि श्री जॉयदीप मुखर्जी कई महत्वपूर्ण सामाजिक एवं राष्ट्रहित से जुड़े संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उनके द्वारा लिखित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर आधारित प्रसिद्ध पुस्तक “चेका : द रोड ऑफ बॉन्स” देश भर में चर्चित है, जिसमें नेताजी के कई दुर्लभ एवं मूल छायाचित्र सम्मिलित हैं। यह पुस्तक उनके शोध, राष्ट्रनिष्ठा और इतिहास के प्रति समर्पण का प्रमाण है।/anm-hindi/media/post_attachments/e332162d-3e7.png)
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनोज यादव "रक्षक" ने आगे कहा कि आदरणीय जॉयदीप मुखर्जी एक सच्चे देशभक्त, संवेदनशील विचारक तथा राष्ट्रहित में सतत कार्यरत व्यक्तित्व हैं। उनका मार्गदर्शन प्राप्त होना संस्था के लिए सौभाग्य की बात है और आने वाले समय में संस्था उनके नेतृत्व में और अधिक प्रभावी व परिणामदायी कार्य कर सकेगी।
शहीद कल्याण संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों दुष्यंत कुमार, सपना तोमर, मनोज कुमार, रामावतार सिंह, शोभाराम गोठवाल, एडवोकेट अजीत एवं समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों और समर्थकों की ओर से श्री जॉयदीप मुखर्जी जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करती है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)