/anm-hindi/media/media_files/2025/06/01/sF6eCVOywWdlP80R9ais.jpeg)
Breaking News
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आदि कर्मयोगी अभियान' पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में झारखंड को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया। इस सम्मानजनक उपलब्धि के लिए झारखंड को विशेष रूप से सराहा गया कि उसने आदिवासी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता और समावेशी विकास को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया। झारखंड की ओर से यह पुरस्कार आदिवासी कल्याण आयुक्त कुलदीप चौधरी, IAS ने ग्रहण किया। यह सम्मान झारखंड राज्य की आदिवासी सशक्तिकरण, सतत विकास और सुशासन की दिशा में की गई प्रतिबद्धता और ठोस प्रयासों का प्रमाण है।
VIDEO | Jharkhand received the Best Performing State award under the Adi Karmyogi Abhiyan during the National Conclave on Adi Karmyogi Abhiyan. Tribal Welfare Commissioner Kuldeep Chaudhary, IAS, received the award from President Droupadi Murmu.
— Press Trust of India (@PTI_News) October 17, 2025
(Source: Third Party)
(Full… pic.twitter.com/nho9cP0wd5
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)