हाईकोर्ट ने दो अलग-अलग मामलों में अपनाया कड़ा रुख

पुलिस हिरासत में पिटाई के गंभीर आरोपों वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए गुमला के पुलिस अधीक्षक (SP) को थाने के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज के साथ पेश होने का आदेश दिया है। दोनों ही मामलों में अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Jharkhand High Court

Jharkhand High Court


एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : झारखंड हाईकोर्ट ने बुधवार को दो अलग-अलग मामलों में कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य के दो महत्वपूर्ण अधिकारियों को अदालत में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया है। सूत्रों के अनुसार एक ओर अदालत ने अपने आदेश का पालन नहीं करने पर वन विभाग के सचिव को तलब किया है। 

वहीं दूसरी ओर जानकारी मिली है कि पुलिस हिरासत में पिटाई के गंभीर आरोपों वाली जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए गुमला के पुलिस अधीक्षक (SP) को थाने के रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज के साथ पेश होने का आदेश दिया है। दोनों ही मामलों में अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी।