New Update
/anm-hindi/media/media_files/wZey9SqISOYqDdH5WkUP.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ट्रेन हादसे को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संदेश दिया है। उन्होंने कहा, ''घटना आज सुबह हुई। हाल के दिनों में जिस तरह से ट्रेनें पटरी से उतर रही हैं, वह चिंताजनक है। जिन लोगों की जान गई उनके प्रति संवेदना। हमने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”
#WATCH | On the train derailment incident, Jharkhand CM Hemant Soren says, "...The incident happened this morning. The way train derailments have been happening in recent times is concerning...I express my condolence to those who lost their lives. We have decided to give Rs 2… pic.twitter.com/FGqi5GgSBx
— ANI (@ANI) July 30, 2024