जामुड़िया थाना की ओर से रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

जामुड़िया थाना की ओर से थाना सभागार में रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन आसनसोल जिला अस्पताल के सहयोग से

author-image
Jagganath Mondal
New Update
jamuria

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया थाना की ओर से थाना सभागार में रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन आसनसोल जिला अस्पताल के सहयोग से तथा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन लाइफ लाइन अस्पताल के डॉक्टरों के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर डीसी सेंट्रल धुरबो दास, एसीपी सेंट्रल विमान कुमार मिर्धा, सीआई सुशांतो चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेंद्र नाथ ठाकुर, जामुड़िया वीडियो अरुणालोक घोष शेख शानदार सुब्रतो अधिकारी इंद्र बाजवाड़कर, लतीफा काजी, सिद्धार्थ राणा के अलावा इस थाना क्षेत्र के तमाम पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर ध्रुव दास ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से हर थाना एवं चौकी के तत्वावधान में इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे आम जनता को काफी सुविधा होगी वहीं मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि ये छात्र कल का भविष्य हैं और आज थाना पुलिस को इन्हें सम्मानित करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि जब ये बच्चे भविष्य में किसी अच्छे पद पर पहुंचेंगे तो आज इन्हें सम्मानित करने वाले अधिकारी भी बहुत खुश होंगे। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।