/anm-hindi/media/media_files/2025/07/14/jaisankar-2025-07-14-10-34-24.jpg)
jaisankar
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने बीजिंग, चीन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के महासचिव नूरलान येरमेकबायेव से मुलाकात की। बैठक में एससीओ की गतिविधियों में भारत के योगदान, संगठन के क्षेत्रीय महत्व और इसकी कार्यप्रणाली के आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर चर्चा हुई।
विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हमने एससीओ के योगदान और महत्व के साथ-साथ इसकी कार्यप्रणाली को आधुनिक बनाने के प्रयासों पर भी चर्चा की।" इस बैठक को क्षेत्रीय सहयोग को मज़बूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
#WATCH | Beijing, China: EAM Dr S Jaishankar met Nurlan Yermekbayev, Secretary-General of the Shanghai Cooperation Organisation (SCO)
— ANI (@ANI) July 14, 2025
"Discussed the contribution and importance of SCO, as well as the endeavours to modernise its working, " tweeted EAM Jaishankar pic.twitter.com/znrID6Ycwl
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)