/anm-hindi/media/media_files/2025/06/27/jaisankar-2025-06-27-13-16-48.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर कांग्रेस और गांधी परिवार पर तीखा हमला बोला। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि आपातकाल इसलिए लगाया गया क्योंकि देश से पहले एक परिवार के हित को रखा गया। उस दौरान न लोकतंत्र बचा, न जनता की आवाज। लोग जेलों में बंद थे, देश डर में जी रहा था और परिवार सत्ता का मजा ले रहा था।
जयशंकर ने कहा कि कुछ लोग आज संविधान की किताब हाथ में लेकर घूमते हैं, लेकिन दिल में उसका सम्मान नहीं करते। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग आज लोकतंत्र की दुहाई देते हैं, वो आज तक आपातकाल पर माफी नहीं मांग सके।
#WATCH | Delhi: On 50 Years of Emergency, EAM Dr S Jaishankar says, "In those 2 years, 5 constitutional amendments were done and 48 ordinances were passed... 38th amendment said that no one could challenge the declaration of Emergency in court... 42nd amendment said that… pic.twitter.com/4iwHEJj8NZ
— ANI (@ANI) June 27, 2025