/anm-hindi/media/media_files/2025/10/24/amit-shah-2025-10-24-11-52-38.jpg)
Amit Shah Congratulates ITBP on Its 64th Foundation Day
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का 64वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आईटीबीपी के वीर जवानों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई दी।
Greetings to ITBP personnel on their Raising Day.
— Amit Shah (@AmitShah) October 24, 2025
Securing the dignity of the nation in merciless terrains and unforgiving climates, the Himveers of the ITBP have set glorious precedents in courage and commitment to nation.
Salutations to martyrs who gave lives for the country.… pic.twitter.com/LisfH4xLUA
अमित शाह ने ‘हिमवीरों’ के कठिन पहाड़ी इलाकों और कठोर जलवायु परिस्थितियों में देश की रक्षा के लिए दिखाए गए अदम्य साहस, पराक्रम और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी ने अपने साहस और प्रतिबद्धता से देश के समक्ष एक शानदार मिसाल पेश की है।
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में शाह ने लिखा कि, “आईटीबीपी के हिमवीर कठिन परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा में तत्पर रहते हैं। उनका साहस और समर्पण हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीरों को श्रद्धांजलि।”
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)