ITBP का 64वां स्थापना दिवस आज, अमित शाह और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी बधाई

अमित शाह ने ‘हिमवीरों’ के कठिन पहाड़ी इलाकों और कठोर जलवायु परिस्थितियों में देश की रक्षा के लिए दिखाए गए अदम्य साहस, पराक्रम और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी ने अपने साहस और प्रतिबद्धता से देश के समक्ष एक शानदार मिसाल पेश की है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
amit shah

Amit Shah Congratulates ITBP on Its 64th Foundation Day

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का 64वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आईटीबीपी के वीर जवानों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई दी।

अमित शाह ने ‘हिमवीरों’ के कठिन पहाड़ी इलाकों और कठोर जलवायु परिस्थितियों में देश की रक्षा के लिए दिखाए गए अदम्य साहस, पराक्रम और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी ने अपने साहस और प्रतिबद्धता से देश के समक्ष एक शानदार मिसाल पेश की है।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में शाह ने लिखा कि, “आईटीबीपी के हिमवीर कठिन परिस्थितियों में भी देश की सीमाओं की रक्षा में तत्पर रहते हैं। उनका साहस और समर्पण हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले सभी वीरों को श्रद्धांजलि।”