/anm-hindi/media/media_files/IZTn9l5cK9fAzk7jwmiQ.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: इजरायल ने अपने मित्र भारत को एक खास अंदाज में फ्रेंडशिप डे की बधाई दिया है। इजरायली दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक ग्राफिक तस्वीर साझा की, जिसमें इजरायल और भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ उनकी मित्रता को दर्शाया गया है।
🎶तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना 🎶
— Israel in India (@IsraelinIndia) August 4, 2024
Wishing our dear friend, India, a very Happy #FriendshipDay! 🇮🇳🤝🇮🇱
May our ever-strengthening friendship & #GrowingPartnership touch greater heights.#FriendshipDay2024pic.twitter.com/1OfnXsxweh
इस तस्वीर के साथ लिखा गया- “तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना…”। इजरायली दूतावास ने पोस्ट में लिखा, “मेरे प्रिय मित्र भारत, आपको मित्रता दिवस की हार्दिक बधाई। हमारी लगातार बढ़ती दोस्ती और आपसी साझेदारी नई ऊंचाइयों को छुए। हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024।” इस संदेश ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं के बाजार को गर्म कर दिया है।