करूर भगदड़ मामले में जांच तेज!

तमिलनाडु के करूर में भगदड़ के मामले में शनिवार को पुलिस ने उस समय वहां ड्यूटी पर तैनात एंबुलेंस चालकों से पूछताछ की।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Karur stampede

Karur stampede

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तमिलनाडु के करूर में भगदड़ के मामले में शनिवार को पुलिस ने उस समय वहां ड्यूटी पर तैनात एंबुलेंस चालकों से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक, अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) पार्टी के प्रमुख विजय की रैली में 27 सितंबर को भगदड़ मची थी, जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे। 

करूर शहर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि करूर के वेलुसम्यपुरम में हुए इस हादसे के समय वहां मौजूद पांच से छह चालक जांचकर्ताओं के सामने पेश हुए। अधिकारी ने 'पीटीआई' को बताया कि सरकारी और निजी दोनों तरह की एंबुलेंस के चालकों से पूछताछ की गई, जो करूर और आस-पास के जिलों से थे।