/anm-hindi/media/media_files/2024/11/21/VoUbGDxbjTY4lhhIZU89.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस बार बड़ी दवा की है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने पर ही घुसपैठियों को बंगाल से बाहर निकाला जाएगा।
#WATCH | West Bengal, Kolkata | Union Minister Giriraj Singh says, "Double engine government will be formed under the leadership of Prime Minister Modi in both Jharkhand and Maharashtra. When the govt will be formed, infiltrators that are entering into Jharkhand through Bengal… pic.twitter.com/cEFWGMepyi
— ANI (@ANI) November 20, 2024
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में झारखंड और महाराष्ट्र में डबल इंजन की सरकार बनेगी। जब सरकार बनेगी तो बंगाल के रास्ते झारखंड में घुसने वाले घुसपैठियों को रोका जाएगा और जब पश्चिम बंगाल में हमारी सरकार बनेगी तो बंगाल से भी घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे।" उनके भाषण का वीडियो वायरल हो गया है। देखें वीडियो-