New Update
/anm-hindi/media/media_files/GSDYdbm4yBQq9MuP3Zuv.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बुधवार को इंदौर-मालवा एक्सप्रेस का ब्रेक जाम हो गया, जिससे एसी कोच के नीचे से चिंगारी और धुआं निकलने लगा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन अंबेडकर नगर से वैष्णोदेवी जा रही थी। धुआं फैलते ही कोच के अंदर मौजूद लोग घबरा गए, जिससे अफरातफरी का माहौल हो गया। सौभाग्य से, ट्रेन बहुत धीमी गति से चल रही थी, जिससे कोई जनहानि होने से बच गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि धुआं ट्रेन के ब्रेक के पहियों से चिपक जाने के कारण हुआ।
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: अंबेडकर नगर से वैष्णों देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस ट्रेन में घर्षण के कारण पहिए कोच में चिपक गए जिस कारण ट्रेन से धुंआ निकलने लगा: PRO रेलवे खेमराज मीणा
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2024
(सोर्स: PRO रेलवे रतलाम मंडल) pic.twitter.com/hQjmhy9Uxg