/anm-hindi/media/media_files/2025/05/01/9azp1z3aMLJpUSyaYaW0.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अपने परिवार और बच्चों के साथ कराची में रह रहा एक भारतीय पासपोर्ट धारक आज पाकिस्तान लौटना चाहता है। उन्होंने कहा, "इस हमले को अंजाम देने वालों को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए। लेकिन इसमें हमारा क्या दोष है? हमारे परिवारों को क्यों अलग किया जा रहा है? सीमा पर रहने वाले परिवारों के साथ जो हो रहा है, उसके बारे में कौन बोलेगा? मैं सरकार से अपील कर रहा हूं कि मुझे मेरे बच्चों के साथ पाकिस्तान जाने दिया जाए। मैं आधा पाकिस्तानी नागरिक हूं। मुझे कल ही पाकिस्तानी वीज़ा मिला है।"
#WATCH | Attari, Amritsar | An Indian passport holder who has her family and children in Karachi, seeks to return to Pakistan today
— ANI (@ANI) May 1, 2025
She says, "Those who did this attack should be severely punished. But what is our fault in this? Why are our families being separated? Who will… pic.twitter.com/I0BeRBcXhw