/anm-hindi/media/media_files/2025/01/15/Io7FfEM1MtloiB0WvaIH.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज यानी बुधवार को भारतीय रेलवे ने बताया कि कोहरे के कारण दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में 26 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा, इस कोहरे के कारण कई ट्रेनें अपने तय समय से काफी देरी से चल रही हैं। इनमें बिहार एस क्रांति (12565) ट्रेन - 285 मिनट, श्री राम शक्ति एक्सप्रेस (12561) - 290 मिनट, गोरखधाम एक्सप्रेस (12555) - 255 मिनट और नई दिल्ली हमसफर (12275) - 195 मिनट देरी से चल रही हैं।
मौसम विभाग ने भी कहा है कि दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' स्तर पर पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने कहा कि आज सुबह दिल्ली का AQI 344 था, जो कल से काफी ज़्यादा है। लोधी रोड, मंदिर मार्ग और विवेक विहार जैसे कई इलाकों में AQI गंभीर स्थिति में पहुंच गया है।
26 trains running late due to dense fog resulting in 'zero visibility'
— ANI Digital (@ani_digital) January 15, 2025
Read @ANI | https://t.co/PRSX66XlOr#Trains#densefog#fogpic.twitter.com/smtzGlBy9o
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)