Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/28/VG2yE6lUdcLR5CN88Bry.jpg)
Indian government banned 16 Pakistani YouTube channels for spreading misinformation against India and the military
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सरकारी सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।