/anm-hindi/media/media_files/2025/11/21/tejas_crash_cover-2025-11-21-22-11-21.jpg)
Indian fighter jet HAL Tejas crashes
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दुबई एयर शो के दौरान भारतीय फाइटर जेट HAL तेजस क्रैश हो गया। समाचार एजेंसी की माने तो फ्लाइट डिस्प्ले के दौरान दोपहर ये हादसा हुआ। प्लेन क्रैश से पहले पायलट खुद को इजेक्ट नहीं कर पाया, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई।
#Tejas pilot attempted to regain control and save the aircraft instead of saving his life. Aircraft's engine likely had a compressor stall due to sustained high G turns. Prayers with the family. pic.twitter.com/7NNJpXNYDu
— Aditya Khullar (@AdityaKKhullar) November 21, 2025
वायुसेना ने पायलट की मौत पर दुख जताया और परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। साथ ही जांच के आदेश दे दिए हैं। दुबई वर्ल्ड सेंट्रल में बने अल मकतूम एयरपोर्ट पर दुबई एयर शो हो रहा है। विमान के जमीन पर क्रैश होने के बाद ब्लास्ट के साथ उसमें आग लग गई और धुएं का गुबार उठने लगा। समाचार एजेंसी एएनआई ने डिफेंस सूत्रों के हवाले से पुष्टि की है कि दुबई में तेजस क्रैश हुआ। इस हादसे को लेकर यहां पर कोई सीधे तौर पर अपडेट नहीं दे रहा है, हर अपडेट के लिए भारतीय वायुसेना पर निर्भर रहना होगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)