/anm-hindi/media/media_files/2024/10/26/0bjBxVSlExW9gPxpMehF.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : गुलमर्ग आतंकी हमले के आरोपियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। 24 अक्टूबर को बारामूला जिले के बूटा पथरी में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के दो जवान और दो नागरिक पोर्टर मारे गए थे। एक जवान और एक पोर्टर घायल हो गए थे।
#WATCH | Tangmarg, J&K: Search operation carried out to trace accused in the Gulmarg terror attack.
— ANI (@ANI) October 26, 2024
Two Indian Army soldiers & two civilian porters were killed in the terrorist attack on a military vehicle in Buta Pathri, Baramulla district on October 24. One soldier & one… pic.twitter.com/xPMJF6R5jj
जम्मू-कश्मीर में पिछले दो हफ़्तों में सिलसिलेवार आतंकी हमलों में एक दर्जन से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं। विधानसभा चुनाव के बहुप्रतीक्षित नतीजों ने केंद्र शासित प्रदेश में शांति को भंग कर दिया है। पिछले दो हफ़्तों में जम्मू-कश्मीर में सात आतंकी हमले हुए हैं, जिनमें 24 अक्टूबर की शाम को गुलमर्ग में हुआ सबसे ताज़ा हमला भी शामिल है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।