Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/09/LGSabVLf3vJiwsM6dIqb.jpg)
India destroyed Pakistani missiles and drones
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पाकिस्तानी सेना ने 8 मई की रात को अचानक भारत के जम्मू कश्मीर से लेकर पठानकोट, जैसलमेर, अमृतसर, भुज समेत भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के तमाम शहरों को 50 से ज्यादा मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाना शुरू कर दिया था। लेकिन भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को मार गिराया।
रात में पाकिस्तान ने जब-जब जम्मू में हमला बोला, तब-तब भारत ने उसे नाकाम किया। इस दौरान पूरे जम्मू के सहित देश के कई शहरों में ब्लैक आउट किया गया था।