/anm-hindi/media/media_files/2025/11/30/flood-relief-in-sri-lanka-2025-11-30-18-06-43.jpg)
Floods and landslides in Sri Lanka
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: खराब मौसम की वजह से श्रीलंका में फंसे आम लोगों को बचाने में इंडियन एयर फ़ोर्स (IAF) अहम भूमिका निभा रही है। IAF के Mi-17 हेलीकॉप्टर श्रीलंका में लोकल अधिकारियों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे हैं।
पता चला है कि श्रीलंका में बाढ़ या खराब मौसम की वजह से कई लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं। ह्यूमनिटेरियन असिस्टेंस एंड डिज़ास्टर रिलीफ (HADR) के तहत, भारत ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए IAF को तुरंत तैनात किया है।
IAF के Mi-17 हेलीकॉप्टर दूर-दराज के इलाकों से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा रहे हैं। इंडियन एयर फ़ोर्स श्रीलंका में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और डिज़ास्टर रिस्पॉन्स टीमों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि सबसे असरदार रेस्क्यू ऑपरेशन हो सकें।
Cyclone Ditwah | Indian Air Force (IAF)'s Mi-17 has been carrying out rescue of stranded populace in Sri Lanka in close coordination with local authorities.
— ANI (@ANI) November 30, 2025
(Pics: Indian Air Force) pic.twitter.com/EIC0lC9R2B
भारत का यह कदम न सिर्फ़ एक पड़ोसी के तौर पर भारत के कमिटमेंट को दिखाता है, बल्कि आपदा के समय मदद का हाथ बढ़ाने के उसके कमिटमेंट को भी दिखाता है। इस तरह की तुरंत कार्रवाई भारत-श्रीलंका के आपसी रिश्तों को और मज़बूत करती है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)