/anm-hindi/media/media_files/2025/06/01/sF6eCVOywWdlP80R9ais.jpeg)
Breaking News
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सीमा पर दुश्मन देशों के किसी भी दोतरफा दुस्साहस का जवाब देने के लिए इस बार भारत की तैयारी अभूतपूर्व है। मई में ऑपरेशन सिंदूर के पहले चरण के बाद सेना के तीनों अंग लगातार किसी न किसी सैन्य अभ्यास में अपना युद्ध कौशल निखार रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान से सटी सीमा पर तीनों सेनाओं के त्रिशूल युद्धाभ्यास के बीच अब भारत ने पूर्वोत्तर में भी नोटिस टू एयरमैन (नोटम) जारी किया है। जिसके तहत यहां के हवाई क्षेत्र को नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से मुक्त रखा गया है।
यह इलाका चीन, भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश से सटा है। यह नोटम कई चरणों में लागू रहेगा। पहला चरण 6 और 20 नवंबर, दूसरा 4 और 18 दिसंबर, जबकि तीसरा चरण 1 और 15 जनवरी को प्रभावी रहेगा। इस दौरान नागरिक विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे, ताकि वायुसेना की ऑपरेशनल गतिविधियों के लिए पूरा आसमान खाली रहे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)