/anm-hindi/media/media_files/2025/05/11/oOB1t0lElM6PGohENFfV.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कल संघर्ष विराम समझौते के बावजूद पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन किया। रात 8.45 बजे अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। सीमा पार से ड्रोन आने लगे। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। जवाबी कार्रवाई रात तक जारी रही।
ऐसे में पाकिस्तान की इस धोखेबाजी को कोई भी स्वीकार नहीं कर सकता है। इसीलिए भारत भी पहले से तैयार है। और इस वक्त पाकिस्तान को रोकने के लिए भारत का सबसे बेहतरीन हथियार है जम्मू-कश्मीर में चेनाब नदी पर बना रियासी का सलाल बांध। उस बांध के कई गेट आज भी खोले गए हैं। पानी सबसे तेज गति से पाकिस्तान की तरफ बह रहा है। जिस तरह इस बांध के जरिए पाकिस्तान में पानी की तेज धारा भेजना संभव है, उसी तरह बांध को बंद करके चेनाब को पल भर में सुखाना भी संभव है। इसीलिए भारत इस बेहतरीन हथियार को हाथ में रखे हुए है।
#WATCH | Jammu and Kashmir | Latest visuals from Reasi's Salal Dam, built on the Chenab River; several gates of the dam are seen open.
— ANI (@ANI) May 11, 2025
(Visuals shot at 6:30 am) pic.twitter.com/48taKYUYCw
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)