New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/18/8kPUfJqFVgPi0GXrXs3q.jpg)
India has started tightening its grip on Bangladesh
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत ने बांग्लादेश पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहले तो भारत ने बांग्लादेश से आने वाले तमाम प्रोडक्ट पर बैन लगाया, तो दूसरी ओर साफ संदेश दे दिया है कि बांग्लादेश भारत के नॉर्थ ईस्ट को अपना कैप्टिव मार्केट न समझे। जमकारी की मुताबिक विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि बांग्लादेश के चुनिंदा निर्यात पर नॉर्थ ईस्ट में लैंड पोर्ट प्रतिबंध लगाकर भारत ने ये संदेश दे दिया है कि ट्रेड सिर्फ तभी होगा, जब हमें अपने लोगों के लिए लाभ नजर आएगा।