Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/07/oercNZARCXLdX982ap0V.jpg)
India fired missiles on Pakistan
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत ने आतंकी हमलों का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में एयरस्ट्राइक की है।
पहलगाम हमले के 15 दिन बाद भारत ने उस सिंदूर का बदला लिया जो आतंकियों ने 22 अप्रैल को खून बहाकर किया था। आतंक के 9 ठिकानों को भारतीय वायु सेना ने निशान बनाया। भारतीय वायु सेना द्वारा धस्त किए गए ठिकानों में शामिल हैं - बहावलपुर, मुदिरके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद।