/anm-hindi/media/media_files/2025/06/10/YwBiiqoW6j1vbVymeguc.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसी और दूरदर्शी नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत का रक्षा क्षेत्र एक बड़ी परिवर्तन से गुजरा है। जानकारी के मुताबिक, अब भारत एक आयात-आधारित देश से बदलकर एक विश्वसनीय वैश्विक निर्यातक बन गया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह 11 साल भारत की ताकत, आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में उठाए गए मजबूत कदमों का प्रतीक हैं।
In the last 11 years, under the bold and visionary leadership of PM Shri @narendramodi, India’s defence sector has transformed remarkably from a largely import-driven model to becoming a trusted global exporter.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 10, 2025
Powered by #AatmanirbharBharat and #MakeInIndia, this journey has… pic.twitter.com/Ri2Tbf4v8F