Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/06/GzzYBwYR4bsoYQPvVx7M.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 5-6 मई 2025 की रात को पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर जिलों में नियंत्रण रेखा के पार चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। भारतीय सेना ने इस पर बयान दिया है। नतीजतन, युद्ध की आशंकाएं बढ़ रही हैं।
During the night of 05-06 May 2025, Pakistan Army resorted to unprovoked small-arms firing from posts across the Line of Control in areas opposite Kupwara, Baramulla, Poonch, Rajouri, Mendhar, Naushera, Sunderbani and Akhnoor in J&K. Indian Army responded in proportionate manner:…
— ANI (@ANI) May 6, 2025