उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन देगी कड़ी टक्कर

हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई। भाजपा की ओर से कहा गया है कि 12 अगस्त से पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Vice president election

Vice president election

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही एनडीए और इंडिया गठबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है।  हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई। भाजपा की ओर से कहा गया है कि 12 अगस्त से पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। 

उधर इंडिया गठबंधन ने भी ऐलान किया है कि इंडिया गठबंधन संयुक्त रूप से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार उतारेगा। इस बाबत कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इंडिया ब्लॉक के विभिन्न घटक दलों और नेताओं के साथ बातचीत शुरू की है और विपक्षी पार्टियों के साथ उम्मीदवार के नाम पर आम सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है। इंडिया गठबंधन के नेताओं का मानना है कि उपराष्ट्रपति चुनाव का परिणाम चाहे जो भी हो, एक मजबूत राजनीतिक संदेश देने की जरूरत है और इसके लिए चुनाव लड़ना जरूरी है।