/anm-hindi/media/media_files/2025/06/01/sF6eCVOywWdlP80R9ais.jpeg)
Breaking News
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दीपावली और छठ पर्व नजदीक आने के साथ ही देश भर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। जानकारी के मुताबिक, इसी कड़ी में, उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। आतंकी हमले की साजिश की आशंका को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है। भारत-नेपाल की सबसे संवेदनशील सीमाओं में से एक माने जाने वाले सोनौली बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नेपाल से भारत आने-जाने वाले हर व्यक्ति और वाहन की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीमा पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही डॉग स्क्वॉड की मदद से सामानों की भी गहनता से जांच की जा रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)