/anm-hindi/media/media_files/2024/11/28/FTFaBzUZM8wLnNyjo06g.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बांग्लादेश के हालात पर प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, "सेवानिवृत्त न्यायाधीशों, सेना के दिग्गजों, आईएएस अधिकारियों, वन सेवा अधिकारियों और अन्य प्रतिष्ठित नागरिकों सहित लगभग 75 लोगों ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोका जाना चाहिए और इससे पूरे क्षेत्र में अशांति फैल रही है। अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इसे संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संगठनों में उठाया जाना चाहिए।"
#WATCH | Jammu | On a letter written to the PM on the situation in Bangladesh, Former DGP of J&K, SP Vaid says, "Around 75 people including retired judges, Army veterans, IAS officers, forest service officers and other eminent citizens have written a letter to the PM. The Hindus… pic.twitter.com/cnaHmPs8eH
— ANI (@ANI) November 28, 2024