स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा संभावित है। जानकारी के मुताबिक, इसे लेकर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से तैयारी में जुटे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। बीजेपी ने आज पटना के ज्ञान भवन में प्रदेश कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे। उनके हाथों इस इस बैठक का उद्घाटन होना है और अध्यक्षता भी करेंगे। बैठक की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी।