/anm-hindi/media/media_files/SUnh9JgtrDDf2mUMSrIJ.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : अयोध्या में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप मामले में सीएम योगी के आश्वासन के बाद एक्शन शुरू हो गया है।
#WATCH | Uttar Pradesh | After demolishing the bakery of SP leader Moeed Khan, the main accused in the gang rape of a minor girl, in Ayodhya, the boundary wall illegally made on the pond gets demolished pic.twitter.com/fE6f89ZuRu
— ANI (@ANI) August 3, 2024
सबसे पहले इस मामले में थानाअध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा व भदरसा चौकी इंचार्ज अखिलेश गुप्ता को सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक एसडीएम सोहावल राजस्व कर्मियों के साथ आरोपी सपा नेता मुईद खान की जमीनों की पैमाइश की। पीड़िता की मां की ओर से बताया गया है कि सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि आरोपी सपा नेता की संपत्तियों की जांच कराई जाएगी और अवैध संपत्तियों के खिलाफ कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कहा है, दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन पर कठोरतम कार्रवाई होगी। बच्ची को हर कीमत पर न्याय दिलाने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं। अब एक्शन शुरू हो गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)