New Update
/anm-hindi/media/media_files/XWC4WKRyIj7dKlU81nH8.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम चैकिंग में आज 71 लाख का करीब 1200 ग्राम अवैध सोना मिला। दुबई से आई फ्लाइट में चेकिंग के दौरान सीट के नीचे से सोना बरामद हुआ। हालांकि इसे लाने वाले का पता नहीं चल पाया है, लेकिन कस्टम एक्ट 1962 के तहत कार्रवाई करते हुए इसे जब्त कर लिया गया है।