New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/10/26/illegal-entry-into-india-2025-10-26-17-33-49.jpg)
Illegal entry into India
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत में अवैध प्रवेश। पुलिस के जाल में दो बांग्लादेशी संदिग्ध। सूत्रों के मुताबिक वे बीएसएफ को चकमा देकर अवैध रूप से भारत में घुस आए थे। इंग्लिश बाज़ार थाने की पुलिस ने सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 12 से सटे सुथयानी चौराहे पर एक गुप्त सूत्र से मिली सूचना के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगो का नाम मोहम्मद रसेल मिया (33) और मोहम्मद रिफ़त (21) हैं, जो बांग्लादेश के नारायणगंज और रंगपुर ज़िलों के रहने वाले हैं। इंग्लिश बाज़ार पुलिस ने इस बात की जाँच शुरू कर दी है कि वे किस मकसद से भारत में घुसे थे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)