/anm-hindi/media/media_files/2025/09/04/whatsapp-image-2025-24-2025-09-04-12-21-21.jpeg)
flight amid bad weather
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पूरे देश में मॉनसूनी बारिश ने कहर बरपा दिया है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश से लेकर मुंबई और दिल्ली-NCR भी बारिश के कहर से बच नहीं पाए हैं। इस बीच खराब मौसम की वजह से विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने यात्रियों को लेकर एक एडवाइजरी जारी कर दी है। एयरलाइन कंपनी ने अपने यात्रियों को खराब मौसम के चलते उड़ानों में होने वाली देरी को लेकर ये एडवाइजरी जारी की है। गुरुवार को भारी बारिश की वजह से उड़ानों के संचालन में आने वाली बाधा को देखकर विमानन कंपनी ने ये एडवाइजरी जारी की है।
राजधानी दिल्ली में हुई बारिश और खराब मौसम का असर हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है। विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाली तमाम विमानों पर मौसम के प्रभाव पड़ने की संभावना जताते हुए यात्रियों से उड़ानों की स्थिति पर नजर बनाए रखने की सलाह दी। स्पाइसजेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में मौसम अपडेट शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली (डीईएल) में खराब मौसम के कारण, सभी प्रस्थान/आगमन और उनसे संबंधित उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति पर नजर रखें।'
Due to bad weather in Delhi (DEL), all departures/arrivals and their consequential flights may be affected. Passengers are requested to keep a check on their flight status: SpiceJet#WeatherUpdatepic.twitter.com/JryLYx3g9q
— DD India (@DDIndialive) September 4, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)