/anm-hindi/media/media_files/2025/04/26/NZlvFKAGrHoIIG2gPLdO.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहलगांव हमले की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते फिर से बेहद खराब स्तर पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान ने कई बार भारत के खिलाफ आतंकी हमलों का समर्थन किया है। इस बार मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने सिंधु संधि को रद्द कर दिया है और पानी रोक दिया है। जिससे पाकिस्तान बौखला गया है।
सिंधु जल संधि के निलंबन पर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो-जरदारी के कथित बयान को लेकर भाजपा सांसद तरुण चुग ने एक बार फिर बड़ा संदेश देते हुए कहा है कि 'दूध मांगो तो खीर मिलती है, आतंकवाद मांगो तो कश्मीर के लिए पानी की एक बूंद नहीं मिलती।' उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने साफ कर दिया है कि आतंकी भेजने वाले किसी भी देश को बख्शा नहीं जाएगा। भारत के पानी की एक बूंद भी बिना वजह किसी को नहीं दी जाएगी। संधियां वहीं महत्वपूर्ण होती हैं जहां विश्वास होता है। आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखाना बहुत जरूरी है।"
#WATCH | Delhi | On Pakistan Peoples Party Chairman Bilawal Bhutto-Zardari's reported statement on the suspension of the Indus Water treaty, BJP MP Tarun Chugh says, "PM Narendra Modi's government has made it clear that the country that sends terorrists will not be spared. Not… pic.twitter.com/Ae1YtEFfKM
— ANI (@ANI) April 26, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)