New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/10/23/ied-blast-2025-10-23-12-07-27.jpg)
IED explosion on railway track in assam
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: असम कोपारड़ा जिले के कोकराझार रेलवे स्टेशन से साल कटी रेलवे स्टेशन के बीच आज मध्य रात्रि एक जोरदार विस्फोट होता है जिसके फल स्वरुप 2 फीट से 3 फीट तक रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।
किस संगठन ने यह ब्लास्ट किया है इसकी अभी तक जानकारी नहीं लग पाई है और न ही किसी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी ली है। घटनास्थल पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं रेलवे विभाग के लोग पहुंचकर रेलवे ट्रैक को फिर से रिपेयर करने की कोशिश की जा रही है। /anm-hindi/media/post_attachments/965c019e-2b3.jpg)
इस ब्लास्ट के फलस्वरूप आसपास के सभी स्टेशनों पर सभी रेल को रोक दिया गया है हजारों की संख्या में मुसाफिर चारों ओर अटके हुए हैं।/anm-hindi/media/post_attachments/d246306f-eff.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)