/anm-hindi/media/media_files/ywoxwmrOolrdG2reoifY.jpg)
rather jump into a well
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री (Union Minister for Road Transport and Highways) एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की अगुवाई वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर शुक्रवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के भंडारा में एक सभा को संबोधित करते हुए भाजपा (BJP) में अपने कार्य के शुरुआती दिनों को याद किया और पार्टी के अब तक के सफर को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने कांग्रेस (Congress) के दिवंगत नेता श्रीकांत जिचकर द्वारा एक बार उन्हें दी गई सलाह को भी याद किया। उन्होंने कहा कि ‘‘जिचकर ने एक बार मुझसे कहा था, आप एक बहुत अच्छे पार्टी कार्यकर्ता और नेता हैं। यदि आप कांग्रेस में शामिल हो जाते हैं, तो आपका भविष्य बहुत उज्ज्वल रहेगा। लेकिन मैंने उनसे कहा था कि मैं कांग्रेस में शामिल होने के बजाय कुएं में कूद जाऊंगा, क्योंकि मेरा भाजपा और उसकी विचारधारा में मजबूत भरोसा है तथा मैं इसके लिए काम करना जारी रखूंगा। गडकरी ने दावा किया कि कांग्रेस के 60 साल के शासन में हुए कार्यों की तुलना में भाजपा की सरकार ने पिछले नौ साल में देश में दोगुना काम किया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)