New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/08/26/hit-and-run-2025-08-26-12-56-56.jpg)
hit and run
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूपी के गाजियाबाद स्थित मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के संजय नगर में इंसानियत को बुरी तरह रौंदा गया। जानकारी के मुताबिक, डिवाइडर से दूसरी सड़क पर आए 32 वर्षीय अर्द्धविप्क्षित युवक को कार सवारों ने रौंद डाला। कार की गति मात्र 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की प्रतीत हो रही है। ऐसे में चालक कार को नियंत्रित भी कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं किया गया। कार के अगले और पिछले पहिए के नीचे रौंदे गए युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। दर्दविदारक घटना की वीडियो वायरल हो रही है।
ये हादसा नहीं हत्या है... महज 10 की स्पीड में चल रही कार को रोका जा सकता था pic.twitter.com/FKpnExwL2S
— vikas kumar (@livevikaskumar) August 25, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)