गोला गोकर्णनाथ में उमड़ी भारी भीड़, धक्का-मुक्की में तीन श्रद्धालु घायल

लखीमपुर खीरी में सावन के तीसरे सोमवार को छोटी काशी के नाम से मशहूर गोला गोकर्णनाथ में शिवभक्तों की इतनी भीड़ उमड़ी कि धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Gola Gokarnath temple

Gola Gokarnath temple

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लखीमपुर खीरी में सावन के तीसरे सोमवार को छोटी काशी के नाम से मशहूर गोला गोकर्णनाथ में शिवभक्तों की इतनी भीड़ उमड़ी कि धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। भीड़ देखकर पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। किसी तरह लोगों को बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, तीन श्रद्धालु घायल भी हुए। हालात को देखते हुए प्रशासन को सदियों पुरानी परंपरा बदलनी पड़ी। प्राचीन शिव मंदिर के गर्भगृह के मुख्य और निकास द्वार बंद करने पड़े। श्रद्धालुओं को निकास द्वार के बाहर से ही जलाभिषेक कराया गया। सुबह 10 बजे के बाद भी भीड़ कम नहीं हुई।