खाटूश्यामजी दर्शन से लौटते समय भीषण सड़क हादसा, 7 बच्चों समेत 10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं। यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ, जब श्रद्धालु खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन के बाद पिकअप वैन से अपने घर लौट रहे थे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Horrific road accident

Horrific road accident

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राजस्थान के दौसा जिले में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं। यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ, जब श्रद्धालु खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन के बाद पिकअप वैन से अपने घर लौट रहे थे।

पुलिस और प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर ट्रक से तेज़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। 9 घायलों को रेफर कर बड़े अस्पतालों में भेजा गया है, जबकि 3 का इलाज दौसा जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।