/anm-hindi/media/media_files/2025/11/03/road-accident-2025-11-03-11-01-25.jpg)
road accident
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हैं। इनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह हादसा चेवेला मंडल के खनापुर गेट के पास उस समय हुआ जब टीजीएसआरटीसी (TSRTC) की एक बस और एक टिपर ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई।
पुलिस के अनुसार, हादसा सुबह के समय हुआ जब टिपर ट्रक गलत दिशा से आ रहा था और उसने सामने से बस को टक्कर मार दी। ट्रक में बजरी (ग्रेवल) लदी हुई थी, और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का माल बस के ऊपर जा गिरा।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
प्राथमिक जांच में हादसे की वजह ट्रक चालक की लापरवाही और गलत दिशा में वाहन चलाना बताई जा रही है। फिलहाल ट्रक चालक की पहचान की जा रही है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
#UPDATE | Telangana Transport Minister Ponnam Prabhakar tells ANI, "Around 20 people died, around 20 are getting treatment in hospital, 3 are critically injured." https://t.co/2oaeWyzBEC
— ANI (@ANI) November 3, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)