61st Raising Day of BSF : गृह मंत्री ने की BSF के पक्के इरादे और बहादुरी की तारीफ़

देशभक्ति की जोशीली पहचान रखने वाली फोर्स, @BSF_India ने हमेशा देश का सम्मान बनाए रखा है और हिमालयी इरादे और मज़बूत बहादुरी से नागरिकों की भलाई की रक्षा की है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
61st Raising Day of BSF

61st Raising Day of BSF

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बीएसएफ रेजिंग डे हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को बीएसएफ के 61वें स्थापना दिवस पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों को बधाई दी। गृह मंत्री ने देश के नागरिकों की रक्षा करने में BSF के पक्के इरादे और मज़बूत बहादुरी की तारीफ़ की। 

उन्होंने अपने ऑफिशियल X हैंडल के ज़रिए कहा, "BSF जवानों और उनके परिवारों को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक बधाई। देशभक्ति की जोशीली पहचान रखने वाली फोर्स, @BSF_India ने हमेशा देश का सम्मान बनाए रखा है और हिमालयी इरादे और मज़बूत बहादुरी से नागरिकों की भलाई की रक्षा की है। उन्होंने अपनी कुर्बानी देकर देशभक्ति की जो कभी न खत्म होने वाली लौ जलाई है, वह भारतीयों की पीढ़ियों को रास्ता दिखाती रहेगी। ड्यूटी के दौरान अपनी कुर्बानी देने वाले बहादुरों को सलाम।"