सावन में हर शनिवार और सोमवार को स्कूलों में छुट्टी

 सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान बदायूं जिले में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए डीएम के निर्देश पर विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
school holiday

school holiday

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान बदायूं जिले में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए डीएम के निर्देश पर विद्यालयों में छुट्टी घोषित की गई है। जानकारी के मुताबिक, जिला विद्यालय निरीक्षक लालजी यादव ने कहा कि 12 व 14 जुलाई, 19 से 21 जुलाई, 26 से 28 जुलाई व दो से चार अगस्त को छह से 12 तक की कक्षाएं विद्यार्थियों के लिए बंद रहेगी। हालांकि शिक्षक व अन्य कर्मचारी नियमानुसार उपस्थित रहेंगे और शासकीय कार्यों में सहयोग देंगे। यदि किसी विद्यालय में पहले से कोई परीक्षा या अन्य गतिविधि निर्धारित है, तो उसे स्थगित कर अगली तिथि निर्धारित की जाएगी।