/anm-hindi/media/media_files/2025/04/13/Hv46XbSGJhQgUKtJDz2L.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर अब बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार पर जोरदार हमला बोला है। आज उन्होंने कहा, "बंगाल जल रहा है और ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार को इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। यह राज्य द्वारा प्रक्षेपित और राज्य द्वारा भड़काई गई अशांति के कारण हिंसा की घटना है। हिंदुओं के घरों और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है और उनमें आग लगाई जा रही है तथा लोगों को अपने घर छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है। तपस्वी स्वामी विवेकानंद के बंगाल में हिंदुओं पर इस तरह के हमले शर्मनाक हैं।"
उन्होंने यह भी कहा, "हर जगह भगवा झंडे झुकाए जा रहे हैं, दुकानें जलाई जा रही हैं और मुख्यमंत्री अभी भी तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, यह शर्मनाक है।"
#WATCH | Delhi: On Murshidabad violence, BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "Bengal is burning and Mamata Banerjee govt is completely responsible for this. This is a state-sponsored, state-protected, state-encouraged targeted violence against Hindus. Hindus are… pic.twitter.com/pp5LFyzqsc
— ANI (@ANI) April 13, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)