New Update
/anm-hindi/media/media_files/EOqTHxBM1BjYgGjs2P0p.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़ : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट किया, ''वीर सावरकरजी ने सही कहा कि हिंदू हिंदुओं को कमजोर करते हैं। असम और बंगाल में घुसपैठियों को बढ़ावा देकर जनसांख्यिकी बदलने वाले कांग्रेस नेता अब झारखंड को भी उसी रास्ते पर ले जा रहे हैं।"
वीर सावरकर जी ने सही कहा था कि हिंदू ही हिंदू को दुर्बल करता है।
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) July 20, 2024
कांग्रेस के जिन नेताओं ने असम और बंगाल में घुसपैठियों को प्रोत्साहित कर जनसांख्यिकी को परिवर्तित किया, वही लोग अब झारखंड को भी इसी पथ पर लेकर जा रहे हैं।@BJP4Jharkhandpic.twitter.com/dTMMnrc1Cq