/anm-hindi/media/media_files/2lt02kQsoPXuhkRS43yQ.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के गुड्लावल्लेरू इंजीनियरिंग कॉलेज (Gudlavalleru College of Engineering) में बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में एक छिपा हुआ कैमरा मिला। इस कैमरे से छात्रों का वीडियो रिकॉर्ड किया गया। बाद में छात्राओं के वीडियो को कुछ स्टूडेंट्स को बेचा भी गया।
बताया जा रहा है कि छात्रा के कम से कम 300 अश्लील वीडियो लीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश के मानव संसाधन विकास मंत्री नारा लोकेश ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं।
आंध्रप्रदेश : गुडलावल्लेरू इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रावास के वॉशरूम में छिपे कैमरे की घटना से हड़कंप मच गया है। छात्राओं के विरोध के बीचपुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है। pic.twitter.com/ocznP8Nqoj
— चउचक मीडिया (@chauchakmedia) August 30, 2024
उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में दोबारा ऐसी घटना नहीं हो इसे रोकने के लिए सभी उपाय किये जायेंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)