/anm-hindi/media/media_files/2024/11/05/XcRWPAyEH2ZEROSHIcAh.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) परियोजनाएं झारखंड राज्य में काम नहीं करेंगी।
प्रदेश भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने कहा, ''वह 23 नवंबर को (सत्ता से बाहर) जा रहे हैं।'' हेमंत सोरेन ने कहा, ''वे (भाजपा) अब कह रहे हैं कि वे एनआरसी, यूसीसी लागू करेंगे। हमने कहा है कि न तो एनआरसी और न ही यूसीसी यहां काम करेगा, केवल छोटा नागपुर काश्तकारी अधिनियम (सीएनटी) अधिनियम, संताल परगना काश्तकारी अधिनियम (एसपीटी) अधिनियम और पेसा (अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायत विस्तार) अधिनियम यहां काम करेगा। हमने छात्रों के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है ताकि वे इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बनने की अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा कर सकें। गुरुजी क्रेडिट कार्ड के तहत आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए 15 लाख रुपये का ऋण ले सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने लाखों गरीबों के बिजली बिल माफ कर दिए हैं और 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।
#WATCH | #JharkhandElection2024 | On CM Hemant Soren's statement on NRC & UCC, state BJP chief Babulal Marandi says, "...He is going to go (out of power) on 23rd November." pic.twitter.com/hS6KtCKAk2
— ANI (@ANI) November 5, 2024
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)