दो दिन नहीं चलेंगे भारी वाहन!

सावन के दूसरे सोमवार पर शहर के शिव मंदिरों की परिक्रमा लगाई जाएगी। इसके लिए सुरक्षा प्लान पुलिस ने तैयार कर लिया है। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह फोर्स तैनात की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
delhi

delhi

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सावन के दूसरे सोमवार पर शहर के शिव मंदिरों की परिक्रमा लगाई जाएगी। इसके लिए सुरक्षा प्लान पुलिस ने तैयार कर लिया है। यात्रा मार्ग पर जगह-जगह फोर्स तैनात की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी। ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम से शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव हो जाएगा। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। हाईवे पर भी यातायात परिवर्तित रहेगा।

यातायात मीडिया सेल, पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, पूर्व से निर्गत किए गए नो एंट्री पास/ अनुमतिपत्र निरस्त कर दिए गए हैं। रविवार शाम चार बजे से सोमवार को परिक्रमा समाप्ति तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। यातायात पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। बैरियर लगाकर वाहनों को रोका जाएगा। अधिकारी भी तैनात रहेंगे। एमजी रोड के अलावा अन्य मार्गों पर भी यातायात परिवर्तित किया गया है।